कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले लोगोंं की संख्या 70000 के पार हो चुकी । वहीं भारत मेंं भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, देश में पिछले 24 घंटों में करोना संक्रमित 704 मामले सामने आए है, वहीं एक दिन में कोरोना से 28 लोगो की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 4281 हो गए हैं। जिसमें 3851 मामले सक्रिय है , कोरोना से सही हुए मरीजों की संख्या 318 है। और अब तक भारत में कोरोना से मरने वालोंं की संख्या 111 हो गई है।


इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन 1 मार्च को

ग्वालियर, १ मार्च को शहर के बेजाताल में एक बार फिर शाही अन्दाज़, भव्य परिधानो का सिलसिला दोहराया जायेगा । पहली बार एक ऐसे  फ़ैशोंन शो का आयोजन हो रहा हैं जो सभ्यता,संस्कृति आधुनिकता का संगम है ।
देश की अग्रणी मॉडलिंग एजेन्सी टलेंटिका एवं शहर के प्रख्यात जे डी फैशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान  में ग्वालियर के बेजा ताल में 1 मार्च २०२० को इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश के कई राज्यों के हैंडलूम का प्रदर्शन रैंप पर माडलों द्वारा किया जाएगा | 
टलेंटिका प्रमुख श्री शिवा ने बताया की "इंडिया हेरिटेज फैशन" का यह द्वितीय संस्करण है इससे पहले इंदौर मुंबई में इस प्रकार के आयोजन किये जा चुके है जिसे जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया | इस शो के माध्यम से लोगो को उनके अभूतपूर्व इतिहास से  परिचय होता है साथ ही साथ बुनकरों को सम्मान भी मिलता है | कई राज्यों के हैंडलूम एवं उनपर काम करने वाले बुनकरों के साथ ख्यातिप्राप्त डिज़ाइनरो के साथ नयी उभरती प्रतिभाओं को एक साथ एक मंच पर लाना है |  इस आयोजन में शुभांक एवं श्रृष्टि जायसवाल अपना जरदोजी ब्राइडल कलेक्शन तथा सिचय काशी की वैभवशाली बनारसी को ले कर आ रहे है ,वही प्रख्यात ब्रांड वारुणी अपने खादी के उत्कृष्ट परिधानों की श्रृंखला ले कर आ रहे है वही इन्दोरे से uk तक  प्रख्यात डेज़ाइनर रीत रिवाज की रुचि नाहर अपने आकर्षक शृंखला ले कर आ रही है ।


शिवा ने बताया की 2020 में इंडिया हेरिटेज फैशन के १३ संस्करण होने है जो देश के विभिन्न शहरो में आयोजित होगे , उनका मूल उद्देश्य हैंडलूम को आम जनता से जोड़ना है | इंडिया हेरिटेज फैशन को शिवा एक संगम की तरह मानते है। जे डी फैशन इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती आँचल जी ने बताया की इस आयोजन में उनके इंस्टिट्यूट के 10 चयनित बच्चे भी अपनी नयी कलात्मक डिजाईन ले कर आ रहे है जो उन्होंने विशेष इस आयोजन के लिए तैयार की है जिसमे वह देश के अलग अलग 10 हैंडलूम वर्क को प्रदर्शित करेगे ।


रैंप पर कई ख्याति प्राप्त मॉडल्स अपने जलवे बिखेरेगे | इसके लिए बेजा ताल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | ये पहली बार होगा जब बेजा ताल अपनी महान सांस्कृतिक छवि को पुन: जीवंत होते देखेगा ।


1 मार्च को इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया जाएगा

ग्वालियर , देश की अग्रणी मॉडलिंग एजेन्सी टलेंटिका एवं शहर के प्रख्यात जे डी फैशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर के बेजा ताल में आगामी 1 मार्च २०२० को इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश के कई राज्यों के हैंडलूम का प्रदर्शन रैंप पर माडलों द्वारा किया जाएगा | 
टलेंटिका प्रमुख श्री शिवा ने बताया की "इंडिया हेरिटेज फैशन" का यह द्वितीय संस्करण है इससे पहले इंदौर मुंबई में इस प्रकार के आयोजन किये जा चुके है जिसे जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया | इस शो के माध्यम से लोगो को उनके अभूतपूर्व इतिहास से  परिचय होता है साथ ही साथ बुनकरों को सम्मान भी मिलता है |
शिवा ने बताया की 2020 में इंडिया हेरिटेज फैशन के १३ संस्करण होने है जो देश के विभिन्न शहरो में आयोजित होगे , उनका मूल उद्देश्य हैंडलूम को आम जनता से जोड़ना है | इंडिया हेरिटेज फैशन को शिवा एक संगम की तरह मानते है जिसमे कई राज्यों के हैंडलूम एवं उनपर काम करने वाले बुनकरों के साथ ख्यातिप्राप्त डिज़ाइनरो के साथ नयी उभरती प्रतिभाओं को एक साथ एक मंच पर लाना है |  इस आयोजन में शुभांक एवं श्रृष्टि जायसवाल अपना जरदोजी ब्राइडल कलेक्शन तथा सिचय काशी की वैभवशाली बनारसी को ले कर आ रहे है ,वही श्रेया डंडोतिया अपने  प्रख्यात ब्रांड वारुणी अपने खादी के उत्कृष्ट परिधानों की श्रृंखला ले कर आ रहे है ।
 जे डी फैशन इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती आँचल जी ने बताया की इस आयोजन में उनके इंस्टिट्यूट के 10 चयनित बच्चे भी अपनी नयी कलात्मक डिजाईन ले कर आ रहे है जो उन्होंने विशेष इस आयोजन के लिए तैयार की है जिसमे वह देश के अलग अलग 10 हैंडलूम वर्क को प्रदर्शित करेगे  | रैंप पर कई ख्याति प्राप्त मॉडल्स अपने जलवे बिखेरेगे | इसके लिए बेजा ताल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | ये पहली बार होगा जब बेजा ताल अपनी महान सांस्कृतिक छवि को पुन: जीवंत होते देखेगा


5 फरवरी को भोपाल में पत्रकारों का जंगी प्रदर्शन

जनसंपर्क, संचालनालय भोपाल द्वारा विगत एक वर्ष से लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र , पत्रिकाओं के साथ अपनाई जा रही भेदभावपूर्ण नीति के विरोध में 5 फरवरी बुधवार को 12 बजे भोपाल में पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन में ग्वालियर के पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 3 फरवरी को प्रेस क्लब ग्वालियर पर आयोजित की गई । उक्त बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा निर्णय लेकर तय किया गया की भोपाल की तरह ग्वालियर में पत्रकारों द्वारा अपनी मांगो को लेकर ग्वालियर में निवासरत मंत्री एवम् विधायकों का घेराव कर उन्हें अपनी समस्यायों से अवगत कराया जाएगा । इसके लिए सभी पत्रकार साथी तैयार रहें , समय पर इसकी सूचना दी जाएगी । पत्रकार आज कूच करेंगे भोपाल ।


जनसंपर्क विभाग भोपाल की पत्रकार विरोधी नीतियों के विरोध में कल दिनांक 5 फरवरी को होने वाले पत्रकारों के जंगी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र संघर्ष मोर्चा ग्वालियर चंबल संभाग के सैकड़ों पत्रकार आज रात भोपाल के लिए कूच करेंगे ।   निवेदक - लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र संघर्ष मोर्चा ग्वालियर ।


गोल्डन फ्यूचर एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बनाया गणतंत्र दिवस

ग्वालियर , नारायण विहार कॉलोनी स्थित गोल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल में 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बनाया गणतंत्र दिवस ।


अल्प प्रवास पर ग्वालियर आये मिर्ची बाबा तथा पत्रकारों की चर्चा

ग्वालियर, शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएं कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त स्वामी वैराग्यगिरी महाराज यानि की मिर्ची बाबा ने पी एम नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है । मिर्ची बाबा ने कहा है कि गौमाता का आधार कार्ड बनाया जाएं,  गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाएं । जिससे गौमाता कत्ल खाने में जाने से बच सकें । इसके साथ ही मिर्ची बाबा ने कहा शिवराज सिंह अपने आप को पाक साफ कहते है।लेकिन उनके पास कुंभ से लेकर कई बड़े मामलों में भ्रष्ट्राचार के सार्टिफिकेट है।


वहीं कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाये जाने के सबाल पर मिर्ची बाबा बोलें कि ज्योतिरादित्य अच्छें आदमी है, लेकिन इस बात का निर्णय पार्टी करेगी ।
बी जे पी पर हमला बोलते हुए मिर्ची बाबा ने कहां की मैं हवन नही करता हूं । क्योंकि बीजेपी के लोगों को मेरे हवन से मिर्ची लग जाती है।


ग्वालियर  व्यापार मेले में लगी आग

ग्वालियर व्यापार मेले में शॉर्ट सर्किट से लगी आग छतरी नंबर 11 पर अंजली पापड़ भंडार की दुकान में लगी आग,
 दुकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी मेले के दुकानदार आग बुझाने के प्रयास में जुटे, फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना ।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...