गजल संग्रह "इंतजार आंखों में' का हुआ विमोचन

ग्वालियर  शहर की शायरा राना जेबा के गजल संग्रह इंतजार आंखों में का विमोचन आज जीवाएएमसी सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्वाजा साकिब खानूनी ने की, मुख्य अतिथि एडवोकेट आगा जिलानी तथा विशेष अतिथि के रूप में शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी, बाल खंडे जी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम में विमोचन के बाद मुशायरा का भी आयोजन किया गया।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...