जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से प्रभावित समस्त किसान जिनकी भूमि अधिग्रहित कर ली गई है

 


 


डीएम वार रूम गौतम बुध नगर से  जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से प्रभावित समस्त किसान जिनकी भूमि अधिग्रहित कर ली गई है और उन्होंने मुआवजा प्राप्त नहीं किया है वह अपना प्रति कर की धनराशि निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा सभी ग्रामों में आज कराया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार। अभियान चलाकर कराए जा रहे प्रचार में सभी समस्त प्रभावित किसानों एवं परिवारों को अवगत कराया जा रहा है कि वह निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपना प्रतिकर प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके प्रति कर की धनराशि सक्षम न्यायालय में जमा करने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी जिस पर ब्याज आदि देय नहीं होगा। 



Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...