भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में चंबल नदी के किनारे रेत माफिया के गुंडों ने मंगलवार सुबह पुलिस और वनकर्मियों की टीम पर कई राउंड फायरिंग की. एक दर्जन से ज्यादा डम्पर और ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैध रेत को ले जाने की सूचना मिलने पर लगभग 100 पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. अपने को घिरा देख कर रेत माफिया के गुंडों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी, इस दौरान पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए. डम्पर और ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ मौजूद कई लोग गोलीबारी की आड़ में भागने में कामयाब रहे. ऑपरेशन समाप्त होने के बाद अतिरिक्त एसपी आशुतोष बागड़ी ने बताया कि, 'पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और उसकी ढुलाई हो रही है.
बागड़ी के अनुसार, रेत माफिया को धोखे में रखने के लिए पुलिस और वनकर्मियों की टीम डम्पर और ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर ही वहां पहुंची. जैसे ही रेत माफिया के गुंडों को इसकी भनक लगी, उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए 6 लोगों के साथ कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.