नीब मजबूत हो तो इमारतें उचाईयों को छूती है:-डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

ग्वालियर,  बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा तानसेन नगर  स्थित ईसीएस बैंगल्स स्कूल में कक्षा एल के जी से पांचवी कक्षा तक की उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती श्रद्धा राजेश जादौन थी जबकि ,अध्यक्षता डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की विशिष्ट अतिथि मालवा कॉलेज की डायरेक्टर डॉ बुशरा मलिक,ममता कटारे,रचना अग्रवाल,एवं डी सी तिवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कविता मंगल एव आभार  स्कूल प्राचार्या तृप्ति तोमर ने व्यक्त किया।


अपने उद्बोधन में डॉ बुशरा मलिक हमारे बच्चे देश का भविष्य है और आज अधिकांस छात्राओं ने अव्वल रहकर अपना नाम रोशन किया है ओर।कहि न कही इसका श्रेय शिक्षिकाओं को जाता है।


डॉ वंदना ने कहा कि नीब मजबूत हो तो इमारतें उचाईयों को छूती अर्थात बचपन से ही अगर सही शिक्षा मिले तो निश्चित ही सफलता मिलती है इन नन्हें मुन्ने नोनिहलों में अच्छे संस्कार डालने का कार्य ईसीएस स्कूल कर रहा है। निश्चित ही इनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा।
  वही अपने उद्बोधन में ममता कटारे ने कहा कि माता पिता केवल बच्चों का ख्याल रखते है पर विद्यालय उन्हें संस्कार,ओर शिक्षा,प्रदान करता है उन्हें सही गलत की पहचान कराता है।
सभी अतिथियों ने अपनी अपनी बात से छात्राओं को उत्साहवर्धन किया ततपश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वतीय ओर तृतीय स्थान पर रही 31 नन्ही मुन्नी छात्राओं को मेडल पहना कर सर्टिफिकेट प्रदान किए।इस अवसर पर ममता कटारे,रचनाअग्रवाल,पद्मश्री,राजेश जादौन, ममता तोमर, पूनम धाकड़,अंजुम बानो,ज्योति गोस्वामी,दीपमाला,ऋतु,अंजली गौतम सहित सभी उपस्थित थे।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...