राजधानी तोड़ रही दम: हवा के बाद अब पानी की गुणवत्ता भी सबसे खराब

राजधानी तोड़ रही दम: हवा के बाद अब पानी की गुणवत्ता भी सबसे खराब

दिल्ली वालों के दिन इतने ख़राब चल रहे हैं कि उन्हें अब भगवान ही बचाए। दूषित हवा से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर ये है कि उनके शहर का पानी भी सबसे ख़राब है। केंद्र सरकार की ओर जारी एक रिपोर्ट में मुंबई के पानी को सबसे अच्छा व राजधानी दिल्ली के पानी को सबसे ख़राब बताया गया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने पानी की गुणवत्ता के आधार पर देश के 21 शहरों की लिस्ट जारी की है। ये रही लिस्ट जारी लिस्ट में टॉप पांच शहर के तौर पर क्रमशः मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और रायपुर हैं। साथ ही बाकी शहरों में क्रमशः अमरावती, शिमला, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, पटना, भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गांधीनगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून, चेन्नै, कोलकाता, दिल्ली का स्थान है। BIS ने रखे थे 10 मानक बता दें कि इस मामले में हालही में केंद्र सरकार ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स को कुछ शहरों के पानी के नमूने एकत्र करने व उनकी जांच करने को कहा था. जांच पूरी होने के बाद आज पासवान ने गुणवत्ता की रिपोर्ट और रैंकिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जारी किया। बता दें कि यह जांच 10 मानकों पर की गई है। मुंबई ने मारी बाजी पासवान ने कहा कि मुंबई का पानी हर मानक पर पास हुआ है। वहीं, इन मानकों पर अन्य सभी शहरों के मुकाबले दिल्ली का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। मंत्री ने कहा, 'हम किसी सरकार को दोष नहीं दे रहे हैं। दिल्ली सरकार यह समझे कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमारा मकसद लोगों तक साफ पानी पहुंचाना है।' उन्होंने कहा कि पानी का गुणवत्ता परीक्षण आगे भी जारी रहेगा। पासवान ने बताया कि आगे पीने के पानी की जांच तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में सभी राजधानियों के पानी की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी के पानी की जांच की जाएगी। तीसरे चरण में सभी जिलों में पीने के पानी की जांच की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के प्रधानमंत्री मोदी के अभियान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि हम 2024 तक हर घर में साफ पानी पहुंचाएंगे। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।'


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...