28 साल तक पति की मार झेलती रही ये एक्ट्रेस






कई साल तक पति की मार झेलती रही ये एक्ट्रेस



सन 1981 में बनी फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हीरोइन रति अग्निहोत्री ने 4 साल बाद 1985 में बिजनेसमैन, आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की थी। शादी के बाद पति चाहते थे कि वह फिल्मों में काम ना करें । बरस 1986 में रति ने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, इसके बाद भी वो 2 साल तक फिल्मों में काम करती रहीं लेकिन आए दिन पति से झगड़े होते रहते थे इतना नहीं बेटे के जन्म के बाद से ही पति ने मारपीट भी शुरू कर दी थी ।रति ने कई सालों तक पति की मार सहने के बाद 2015 में एफआईआर दर्ज करवाई। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की अपने बेटे की खातिर वह 28 साल तक पति की मार सेहती रही ।








 


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...