ढाई हजार का इनामी बदमाश हजीरा थाना पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर ,पुलिस अधीक्षक श्री नवनीतभसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे, सी एस पी श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर हजीरा थाना पुलिस ने दिनांक 26/12/19 को 2500 रुपये का ईनामी हत्या का प्रयास का आरोपी सुंदरिया सिंह सिकरवार पुत्र सुरेश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी चंदनपुरा ग्वालियर  को उसके ही घर से गिरफ्तार किया ।


आरोपी सुंदरिया सिकरवार ने अपने भाई मान सिंह सिकरवार व साथी कुट्टन उर्फ जगदीश भदौरिया ,जयवीर भदौरिया, निवासी रेशम मील के साथ मिलकर 1 मई 2019 को श्याम मंदिर के सामने हजीरा रोड पर अमित उर्फ पंडा व नंदी उर्फ दिनेश तोमर निवासी चंदनपुरा ग्वालियर को जान से मारने की नियत से पिस्टलों से गोली मारकर घायल कर दिया था । हजीरा थाना के अपराध क्रमांक 180/19 धारा 307, 341, 294, 34 IPC के तहत अपराध पंजीकृत था । आरोपी मान सिंह सिकरवार व कुट्टन उर्फ जगदीश भदौरिया को पूर्व में हजीरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है । सुंदरिया सिंह सिकरवार शातिर आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध थाना बहोड़ापुर में भी शराब तश्करी का केस दर्ज है ।


इस प्रकरण में अभी एक और आरोपी 2500 रुपए का ईनामी बदमाश जयवीर सिंह भदौरिया निवासी रेशम मील घटना दिनांक से ही फरार चल रहा हैं।


आरोपी की गिरफ्तारी में टी आई आलोक सिंह परिहार ,एसआई अभिलाख सिंह तोमर ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक जनक सिंह  ,अमित सिंह राजावत , लेखराज गुर्जर व शिव सिंह गुर्जर की मुख्य भूमिका रही ।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...