दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस कि "भारत बचाओ" रैली मैं शामिल हुए विधायक मुन्नालाल गोयल


देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता, विधायक वा सांसद भारी संख्या में कांग्रेस की "भारत बचाओ" रैली में शामिल होने पहुंचे । कांग्रेस की "भारत बचाओ" रैली का मुख्य उद्देश मोदी सरकार के खिलाफ उनकी नीतियां चाहे वह देश की जनता को बांटने का प्रयास हो या फिर महंगाई या बेरोजगारी का मुद्दा उससे भारत की जनता को अवगत कराकर उसका कड़ा विरोध करना था ।



वहीं "भारत बचाओ" रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेसका कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता वह देश के लिए अपनी जान देने को हमेशा तैयार रहता है ।


"रेप इन इंडिया" वाले अपने बयान पर राहुल ने सफाई देते हुए कहा की मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं मैं माफी कभी नहीं मांगूंगा । और उन्होंने कहा माफी तू मोदी जी और अमित शाह को भारत की जनता से मांगनी चाहिए ।


मध्य प्रदेश के ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान पर "भारत बचाओ" रैली में शामिल होने पहुंचे । तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।



Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...