वहीं "भारत बचाओ" रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेसका कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता वह देश के लिए अपनी जान देने को हमेशा तैयार रहता है ।
"रेप इन इंडिया" वाले अपने बयान पर राहुल ने सफाई देते हुए कहा की मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं मैं माफी कभी नहीं मांगूंगा । और उन्होंने कहा माफी तू मोदी जी और अमित शाह को भारत की जनता से मांगनी चाहिए ।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान पर "भारत बचाओ" रैली में शामिल होने पहुंचे । तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।