कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों में, जमकर हुई हाथापाई

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. कोलकाता में गुरुवार को हुए इस मामले में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई।


BJP मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के विरोध में मार्च निकाला था, जबकि बीजेपी के समर्थक वहां जश्न मना रहे थे. दोनों गुटों के लोगों को दूर करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्सों में कैब पास होने की खुशी में जश्न मना रहे हैं. कोलकाता में गुरुवार को ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित था जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गई।


कांग्रेस पार्टी इस विधेयक के विरोध में कोलकाता में BJP मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को घटनास्थल से हटाया और स्थिति सामान्य की।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...