मा का कलेजा होती है बेटियां:-डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

ग्वालियर, 23 दिसम्बर सोमवार को बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा लाइन नम्बर 2 बिरला नगर ग्वालियर में स्थित आगनबाड़ी में "मुबारक हो बेटी हुई है" अभियान के अंतर्गत 31 नवजात बेटियो को सम्मनित किया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि संजय धवन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की विशिष्ट अतिथि, ममता कटारे मीरा गुप्ता कार्यक्रम का संचालन अंजलि गौतम एव आभार श्रीमती श्रद्धा राजेश जादौन ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना भुपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि माँ का कलेजा होती है बेटियां।फिर भी न जाने क्यों कलेजे पे पत्थर रख कर रास्ते पर अपनी बेटी को  छोड़ कर एक माँ चली गई यह घटना नीमच  की है और आज के समाचार पत्र में भी छपी है । ऐसी घटनाओं से आत्मा कांप उठती है।
वही संजय धवन ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के  लिए हम सभी को निरन्तर प्रयास करने चाहिए ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
ममता कटारे ने कहा कि शिक्षा और संस्कार के साथ हमे उन्हें सुरक्षा की शिक्षा भी दिलवाना चाहिए क्योंकि आज का माहौल बेटियों के लिए सुरक्षित नही है।
रवि मांझी,सुमन वर्माज्योति गोस्वामी,मंजू बघेल,रमा गौतम,संजय श्रीवास्तव,राजेश जादौन,दीपमाला,नैंसी, उपस्थित थी।
जिन बेटियों को सम्मनित किया उनमे,लक्ष्मी, आराध्या, परी खोइया,निहारिका,तेजश्वी, यशिका,ऋतु कटारे,डोली,दामिनी आर्य,भाग्यश्री, नेना आर्य सहित सभी उपस्थित बेटियों को समानित किया।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...