ग्वालियर - शहर के अलग-अलग चौराहे पर घायल का वीडियो न बनाओ हॉस्पिटल पहुँचाओ, हेलमेट लगाओ अभियान में लोगों को समझाइश दी गई कि सड़क पर कोई भी घायल मिले तो उसे हॉस्पिटल जरूर पहुंचाए हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाये, इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी नरेश अनोटिया ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अगर इस अभियान से जागरूक होकर एक व्यक्ति की भी जान बच जाती है तो मुहिम कारगर साबित होगी।
आज अभियान के दौरान वाहन चालकों ने पुलिस के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अगर किसी घायल को हॉस्पिटल पहुंचाते हैं तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बेवजह परेशान करते हैं इस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र झा ने उन्हें भरोसा दिलाया की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश है कि किसी की मदद करने वाले को पुलिस बेवजह परेशान नहीं करेगी उसका नाम भी अगर वह चाहे तो गुप्त रखा जाएगा।