नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस सबसे अवगत कराने बाबत एक बैठक के लिए समय मांगा ।
इस कानून को लेकर उठे विवाद और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की ।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़कों पर उतरी तथा कोलकाता में तीन रैलियों को संबोधित किया ।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे लोगों को समर्थन देने की बात कही । उन्होंने कहा कि मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा रहूंगा जो इस कानून का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे हैं ।
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार की शाम को हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, मंगलवार को होगी सुनवाई ।
जामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुई एक पत्रकार वार्ता में यूनिवर्सिटी की बीसी नजमा अख्तर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का बहुत नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कौन करेगा ?
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीयो, हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, लखनऊ के नंदवा कॉलेज में सोमवार सुबह छात्रों का प्रदर्शन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन ।