सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के टॉप 5 नेता, जानें नरेंद्र मोदी का स्थान


दुनिया - में जितने भी नेता हैं जो किसी न किसी पद पर कार्य करते हैं। उन सभी लोगों को सैलरी मिलती हैं। आज इसी विषय में जानते है दुनिया के उन टॉप नेताओ के बारे में जिन्हे दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं ।

 

1. ली सियन लूंग। 



इस दुनिया में सिंगापूर के प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं। इनका वार्षिक वेतन - 16,10,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 11.54 करोड़ रुपये) हैं। 

 


2. कैरी लैम। 

दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा सैलरी हॉन्ग कॉन्ग के चीफ एग्जीक्यूटिव को मिलता हैं। इनकी वार्षिक वेतन - 5,68,400 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.07 करोड़ रुपये) हैं। 


 


3. उली मौरर। 

 स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इनकी वार्षिक वेतन - 4,82,958 अमेरिकी डॉलर (करीब 3.46 करोड़ रुपये) हैं। 


 

4. डोनाल्ड ट्रंप। 

सैलरी के मामले में  अमेरिका के राष्ट्रपति चौथे स्थान पर हैं। इनकी वार्षिक वेतन - 4,00,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.86 करोड़ रुपये) हैं। 

 


5. स्कॉट मॉरिसन। 

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। इनकी वार्षिक वेतन - 3,78,415 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.71 करोड़ रुपये)


 


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी 19.92 लाख रुपये सालाना है। अक्तूबर 2019 में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018 के लिए अपनी वार्षिक आय भी इतनी ही बताई थी।

भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी (GDP per capita India) मार्च 2019 के अनुसार 2,041 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.46 लाख रुपये) है।



Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...