स्कूल और कॉलेजों के बाहर बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचने वालों को एसपी-कलेक्टर ने खदेड़ा

ग्वालियर  शहर में स्कूल और कॉलेजों के बाहर बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई । आपको बता दें स्कूल और कॉलेजों के सौ मीटर के दायरे के अंदर बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचना दंडनीय अपराध है उसके बावजूद भी  स्कूल और कॉलेजों के बाहर  बीड़ी सिगरेट गुटका  धड़ल्ले से बिक रहा है । उसी को ध्यान में रखते हुए आज एसपी-कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेजों का निरीक्षण किया  तथा बीड़ी सिगरेट गुटका भेजने वालों को खदेड़ा । महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का यह अभियान शहर भर में चलेगा ।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...