तानसेन संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ

भारतीय शास्त्रीय संगीत तानसेन समारोह का हुआ शुभारंभ



मध्य प्रदेश के सांस्कृति विभाग द्वारा आयोजित विश्व विख्यात भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रतिष्ठित आयोजन तानसेन संगीत समारोह का आज सुबह 10:00 बजे तानसेन समाधि स्थल हजीरा ग्वालियर पर हरि कथा ,मिलाद एवं शहनाई वादन के साथ शुभारंभ हुआ ।


17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2019 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय भव्य संगीत समारोह में दुनिया भर से आए कलाकार व संगीत प्रेमी भारतीय संगीत के उस्ताद तानसेन को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा होते हैं ।


इस संगीत समारोह में पूरे भारत से कलाकारों को गायन एवं वाद्य की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाता है ।


आज शाम 7:00 बजे तानसेन की समाधि स्थल हजीरा ग्वालियर पर होने वाले अलंकरण समारोह में ग्वालियर घराने के प्रख्यात गायक पंडित विद्याधर व्यास को इस वर्ष के राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण से विभूषित किया जाएगा, साथ ही कर्नाटक के निनासम हेग्गोडु को राजा मान सिंह तोमर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।



Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...