ग्वालियर , देश की अग्रणी मॉडलिंग एजेन्सी टलेंटिका एवं शहर के प्रख्यात जे डी फैशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर के बेजा ताल में आगामी 1 मार्च २०२० को इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश के कई राज्यों के हैंडलूम का प्रदर्शन रैंप पर माडलों द्वारा किया जाएगा |
टलेंटिका प्रमुख श्री शिवा ने बताया की "इंडिया हेरिटेज फैशन" का यह द्वितीय संस्करण है इससे पहले इंदौर मुंबई में इस प्रकार के आयोजन किये जा चुके है जिसे जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया | इस शो के माध्यम से लोगो को उनके अभूतपूर्व इतिहास से परिचय होता है साथ ही साथ बुनकरों को सम्मान भी मिलता है |
शिवा ने बताया की 2020 में इंडिया हेरिटेज फैशन के १३ संस्करण होने है जो देश के विभिन्न शहरो में आयोजित होगे , उनका मूल उद्देश्य हैंडलूम को आम जनता से जोड़ना है | इंडिया हेरिटेज फैशन को शिवा एक संगम की तरह मानते है जिसमे कई राज्यों के हैंडलूम एवं उनपर काम करने वाले बुनकरों के साथ ख्यातिप्राप्त डिज़ाइनरो के साथ नयी उभरती प्रतिभाओं को एक साथ एक मंच पर लाना है | इस आयोजन में शुभांक एवं श्रृष्टि जायसवाल अपना जरदोजी ब्राइडल कलेक्शन तथा सिचय काशी की वैभवशाली बनारसी को ले कर आ रहे है ,वही श्रेया डंडोतिया अपने प्रख्यात ब्रांड वारुणी अपने खादी के उत्कृष्ट परिधानों की श्रृंखला ले कर आ रहे है ।
जे डी फैशन इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती आँचल जी ने बताया की इस आयोजन में उनके इंस्टिट्यूट के 10 चयनित बच्चे भी अपनी नयी कलात्मक डिजाईन ले कर आ रहे है जो उन्होंने विशेष इस आयोजन के लिए तैयार की है जिसमे वह देश के अलग अलग 10 हैंडलूम वर्क को प्रदर्शित करेगे | रैंप पर कई ख्याति प्राप्त मॉडल्स अपने जलवे बिखेरेगे | इसके लिए बेजा ताल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | ये पहली बार होगा जब बेजा ताल अपनी महान सांस्कृतिक छवि को पुन: जीवंत होते देखेगा
1 मार्च को इंडिया हेरिटेज फैशन शो का आयोजन किया जाएगा
Featured Post
कोरोना का कहर
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...
-
ग्वालियर, १ मार्च को शहर के बेजाताल में एक बार फिर शाही अन्दाज़, भव्य परिधानो का सिलसिला दोहराया जायेगा । पहली बार एक ऐसे फ़ैशोंन शो का आ...
-
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...
-
ग्वालियर नगर निगम वार्ड क्रमांक 9 स्थित बेल फाउंडेड एवं गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल की गली में नगर निगम की सफाई अभियान की पोल खोलती यह तस्...
-
ग्वालियर , नारायण विहार कॉलोनी स्थित गोल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल में 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बनाया ग...
-
ग्वालियर , पुलिस अधीक्षक श्री नवनीतभसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे, सी एस पी श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में मुखबिर की सूचना प...