5 फरवरी को भोपाल में पत्रकारों का जंगी प्रदर्शन

जनसंपर्क, संचालनालय भोपाल द्वारा विगत एक वर्ष से लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र , पत्रिकाओं के साथ अपनाई जा रही भेदभावपूर्ण नीति के विरोध में 5 फरवरी बुधवार को 12 बजे भोपाल में पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन में ग्वालियर के पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 3 फरवरी को प्रेस क्लब ग्वालियर पर आयोजित की गई । उक्त बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा निर्णय लेकर तय किया गया की भोपाल की तरह ग्वालियर में पत्रकारों द्वारा अपनी मांगो को लेकर ग्वालियर में निवासरत मंत्री एवम् विधायकों का घेराव कर उन्हें अपनी समस्यायों से अवगत कराया जाएगा । इसके लिए सभी पत्रकार साथी तैयार रहें , समय पर इसकी सूचना दी जाएगी । पत्रकार आज कूच करेंगे भोपाल ।


जनसंपर्क विभाग भोपाल की पत्रकार विरोधी नीतियों के विरोध में कल दिनांक 5 फरवरी को होने वाले पत्रकारों के जंगी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र संघर्ष मोर्चा ग्वालियर चंबल संभाग के सैकड़ों पत्रकार आज रात भोपाल के लिए कूच करेंगे ।   निवेदक - लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र संघर्ष मोर्चा ग्वालियर ।


Featured Post

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...